जयपुर में कोरोना ने मचाया तांडव, आज संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 198, अब 9 बजे बंद होंगे बाजार

By: Ankur Wed, 31 Mar 2021 7:42:56

जयपुर में कोरोना ने मचाया तांडव, आज संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 198, अब 9 बजे बंद होंगे बाजार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना का तांडव देखने को मिला जहां आज 198 नए संक्रमित सामने आए हैं जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं। राजस्थान में बुधवार को 906 केस सामने आए है। राजधानी के कई इलाके या कॉलोनियां हॉटस्पॉट बनती दिखाई दे रही हैं जहां संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा हैं। इसके बावजूद प्रशासन के साथ ही लोगों में लापरवाही देखी जा रही हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में भी आज रात 9 बजे से बाजार बंद कराने के निर्देश दिए है। नाइट कर्फ्यू की समय सीमा रात 11 बजे से घटाकर रात 10 बजे कर दी गई है।

जयपुर में बुधवार को जारी हुई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 198 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें मालवीय नगर और मानसरोवर इलाके में कोरोना विस्फोट हुआ। मानसरोवर में 31 और मालवीय नगर इलाके में 20 लोग संक्रमित मिले। इसी तरह अजमेर रोड पर 14, जगतपुरा में 10, झोटवाड़ा में 10, वैशाली नगर में 12, सोढाला में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा आदर्श नगर में 5, आमेर रोड पर 2, बगरु में 1, बनीपार्क में 4, बस्सी में 3, भांकरोटा में 2, चांदपोल में 3, सीस्कीम में 3, दुर्गापुरा में 5, गांधी नगर में 1, गोपालपुरा में 3, हरमाड़ा में 1 व्यक्ति संक्रमित मिला।

इसके अलावा जामडोली में 5, जमवारामगढ़ में 2, जवाहर नगर में 9, लालकोठी में 7, महेश नगर में 2, मोतीडूंगरी रोड और एमआई रोड पर 1-1, मुरलीपुरा में 2, प्रतापनगर में 3, राजपार्क में 3, सांगानेर में 2, शास्त्री नगर में 1, सुभाषचौक में 1, तिलक नगर में 1, टोंक फाटक पर 4, टोंक रोड पर 9 और विद्याधर नगर में 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में नाइट कर्फ्यू को लेकर बढ़ी सख्ती, अब रात 9 बजे ही बंद हो जाएंगे बाजार

# राजस्थान : बीयर के शौकीन लोगों को मिली खुशखबरी, 30 से 35 रुपए तक हुई सस्ती

# राजस्थान के कई जिलों में यलो अलर्ट, अगले दो दिनों में तापमान गिरने की संभावना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com